चीन-पाकिस्तान धुरी : विशेष चर्चा

चीन-पाकिस्तान धुरी : विशेष चर्चा>>माओ त्से तुंग ने उत्तरी कोरिया के साथ चीन के करीबी रिश्ते के बारे में एक बार कहा था कि वह ”उतना ही करीब है जितने होंठ और दांत्य्य होते हैं. उत्तरी कोरिया दशकों तक चीन का इकलौता साझीदार बना रहा, लेकिन आज बीजिंग में एक नई कहावत चल पड़ी है जिसमें पाकिस्तान को ”बा ताइ” यानी फौलादी भाई कहा जाता है.

हाल के महीनों में चीन ने अहम द्विपक्षीय मसलों पर पाकिस्तान के हित में जिस हद तक पक्ष लेना शुरू किया है, भारत उसे लेकर चिंतित है. यह दो दशक पुराने उस चलन का तकरीबन उलट है जब चीन एक ओर पाकिस्तान के साथ अपने ऐतिहासिक रिश्ते तो दूसरी ओर भारत के साथ नाजुक लेकिन प्रगाढ़ होते रिश्ते के बीच संतुलन साधने की कोशिश में रहता था.

उड़ी हमले के बाद जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और भारत ने चौतरफा प्रतिक्रिया देते हुए नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक भी किया है, साथ ही कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को अलग-थलग भी कर दिया है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ चीन के रिश्तों की हद ही यह तय करेगी कि भारत के प्रयास सफल होते हैं या विफल>>>Read more…<<<


 [amazon_link asins=’8123023286,9352605683,8123023111,9386025205,938630936X,9386309394,9386309386,9385929178,8123020813′ template=’ProductAd’ store=’projwisdindi-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ea8e1383-0a3a-11e7-a1e9-fda4c020e6f1′]

Be the first to comment

Leave a Reply